विकासनगर:चकराता क्षेत्र से पिकअप में लाई जा रही चोरी की लाखों रुपए की देवदार की लकड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने 20 नग लकड़ी और पिकअप सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ धारा 379/ 411 धारा 26/ 41/ 42/ 52 वन अधिनियम में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.
विकासनगर: बेशकीमती देवदार की 20 नग लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
विकासनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवदार की 20 नग लकड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग चकराता के जंगलों से देवदार की लकड़ी चोरी कर पिकअप में ला रहे हैं. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हरबर्टपुर हिमानी चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर 20 नग देवदार की बेशकीमती लकड़ी और पिकअप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल चौहान पुत्र परम सिंह चौहान उम्र 20 वर्ष ग्राम इंद्रोली पोस्ट सुजऊ तहसील चकराता व भेरु सिंह राणा पुत्र कमल सिंह राणा निवासी खारसी चकराता हाल निवासी वार्ड नंबर 2 आदर्श विहार हरबर्टपुर 29 वर्ष के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें :अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आठ ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
एसएसआई राम नरेश शर्मा ने बताया कि 20 नग देवदार की लकड़ी के साथ पिकअप और दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पिकअप चालक के खिलाफ धारा 379/ 411 व धारा 26/ 41/ 42/ 52 वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है.