उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मैक तस्कर महिला गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज - विकासनगर स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार

विकासनगर के सेलाकुई में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला को 11.29 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. मामले में आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

स्मैक तस्कर महिला गिरफ्तार
स्मैक तस्कर महिला गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2021, 3:37 PM IST

विकासनगर: जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में सेलाकुई उप निरीक्षक बबीता रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान सेलाकुई पेट्रोल पंप से एक महिला को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया.

आरोपी महिला के पास से 11.29 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी का नाम कृष्णा देवी है. जो सहारनपुर के मिर्जापुर क्षेत्र से स्मैक खरीद कर लाती है और पछवा दून में मजदूर, छात्रों को बचेती है.

ये भी पढ़ें:कोश्यारी ने स्पीकर से की मुलाकात, BJP कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया

उप निरीक्षक बबीता रावत ने बताया कि आरोपी कृष्णा देवी एक स्मैक तस्कर है, जो सहारनपुर मिर्जापुर से इसे खरीदकर पछवा दून में मजदूरों और छात्रों को बेचती है. आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 1 लाख 70 हजार बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details