विकासनगर: जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में सेलाकुई उप निरीक्षक बबीता रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान सेलाकुई पेट्रोल पंप से एक महिला को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया.
आरोपी महिला के पास से 11.29 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी का नाम कृष्णा देवी है. जो सहारनपुर के मिर्जापुर क्षेत्र से स्मैक खरीद कर लाती है और पछवा दून में मजदूर, छात्रों को बचेती है.