उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में खेले जाएंगे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले, BCCI की आधिकारिक घोषणा बाकी

BCCI ने उत्तराखंड में विजय हजारे ट्रॉफी के आयोजन के लिए मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद नॉक ऑउट उत्तराखंड में खेले जाएंगे. साथ ही इसकी BCCI अधिकारिक रूप से घोषणा कर सकती है.

उत्तराखंड में खेले जाएंगे विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले.

By

Published : Jul 21, 2019, 3:18 PM IST

देहरादून:बीसीसीआई ने प्रदेश की मेजबानी और सुविधाओं से संतुष्ट होकर इस साल प्रदेश में विजय हजारे ट्रॉफी के आयोजन के लिए मंजूरी दे दी है. जिसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के मैच और नॉक ऑउट उत्तराखंड में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर से 25 अक्टूबर तक राजधानी दून के चार मैदानों पर किए जाएंगे. साथ ही बीसीसीआई जल्द ही इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा कर सकती है.

बता दें कि पिछले साल उत्तराखंड को अंडर-19 बालिका टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला था. साथ ही प्रदेश में रणजी समेत कई अन्य प्रतियोग्यताओं के मुकाबले भी खेले गए थे. इस बार विजय हजारे ट्रॉफी के नॉक ऑउट चरण का क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला देहरादून में ही खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:हैरानी! उत्तरकाशी के 133 गांवों में 216 बच्चों ने लिया जन्म, बेटी एक भी नहीं

विजय हजारे ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए देहरादून के चार मैदान चुने जाने हैं, जिसमे से 3 मैदान फाइनल हो गए हैं. इन स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम और कसिगा स्टेडियम शामिल हैं. इसके साथ देहरादून का एक और मैदान भी जल्द ही फाइनल हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details