देहरादूनःराजधानी में 24 सितंबर से खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के 14वें राउंड में रविवार को उत्तराखंड, सिक्किम, असम, अरुणांचल प्रदेश, मणिपुर और मिजोरम की टीम के बीच मुकाबले खेले गए. वहीं उत्तराखंड की टीम ने सिक्किम के खिलाफ 253 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है. 306 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी सिक्किम की टीम मात्र 52 रनों में ढेर हो गयी.
52 रनों पर ढेर हुआ सिक्किम
विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में रविवार को कसिगा कॉलेज ग्राउंड में उत्तराखंड और सिक्किम टीम के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमे उत्तराखंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए, तो वहीं 306 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम, 21.1 ओवर में मात्र 52 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस तरह उत्तराखंड ने सिक्किम को करारी शिकस्त देते हुए 253 रनों से जीत दर्ज की.
गेंदबाजी के दम पर जीती मणिपुर
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मणिपुर और मिजोरम टीम के बीच मुकाबला खेले गए. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर ने 170 रनों के मामूली स्कोर पर भी अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मुकाबला जीत लिया.