उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विजय हजारे ट्रॉफीः उत्तराखंड की सिक्किम पर बड़ी जीत, मणिपुर और असम ने भी अपने मुकाबले जीते - उत्तराखंड की सिक्किम पर बड़ी जीत

विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में उत्तराखंड ने सिक्किम को 253 रनों के विशाल अंतर से हराया. 306 रनों के जवाब में सिक्किम की टीम 52 रनों पर ऑल आउट हो गई. मणिपुर व असम ने भी जीत दर्ज की.

विजय हजारे ट्रॉफी

By

Published : Oct 14, 2019, 10:43 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 11:00 AM IST

देहरादूनःराजधानी में 24 सितंबर से खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के 14वें राउंड में रविवार को उत्तराखंड, सिक्किम, असम, अरुणांचल प्रदेश, मणिपुर और मिजोरम की टीम के बीच मुकाबले खेले गए. वहीं उत्तराखंड की टीम ने सिक्किम के खिलाफ 253 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है. 306 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी सिक्किम की टीम मात्र 52 रनों में ढेर हो गयी.

उत्तराखंड ने सिक्किम को 253 रनों से हराया,

52 रनों पर ढेर हुआ सिक्किम
विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के मुकाबले में रविवार को कसिगा कॉलेज ग्राउंड में उत्तराखंड और सिक्किम टीम के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमे उत्तराखंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए, तो वहीं 306 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम, 21.1 ओवर में मात्र 52 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस तरह उत्तराखंड ने सिक्किम को करारी शिकस्त देते हुए 253 रनों से जीत दर्ज की.

गेंदबाजी के दम पर जीती मणिपुर
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मणिपुर और मिजोरम टीम के बीच मुकाबला खेले गए. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर ने 170 रनों के मामूली स्कोर पर भी अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़ेंः BJP विधायकों की अनर्गल बयानबाजी पर CM सख्त, सिखाया अनुशासन का पाठ

हालांकि मणिपुर टीम ने 49.3 में ऑलआउट होकर 170 रन बनाए, तो वहीं 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिजोरम की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना पायी और मुकाबले को मणिपुर टीम ने 9 रनों से जीत लिया.

10 विकेट से जीता असम
तनुष क्रिकेट ग्राउंड में अरुणाचल प्रदेश और असम के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की शुरुआत कमजोर रही. अरुणाचल ने 40.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 112 रन ही बना पाए. जिसके बाद 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 116 रन बनाए और मुकाबले को 10 विकेट से जीत लिया.

आज खेले जा रहे मुकाबले

  • अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में नागालैंड और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला जारी.
  • तनुष क्रिकेट ग्राउंड में असम और मेघालय के बीच मुकाबला चल रहा है.
  • कसिगा कॉलेज ग्राउंड में पंडुचेरी और मणिपुर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.
Last Updated : Oct 14, 2019, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details