देहरादूनःराजधानी में विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के तहत मुकाबले जारी हैं. 11वे राउंड मुकाबले में उत्तराखंड, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, पुडुचेरी और सिक्किम की टीम के बीच मुकाबले खेले गए. जिसमें उत्तराखंड ने नागालैंड को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में बढ़त बनाते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. नागालैंड के खिलाफ उत्तराखंड के अवनीश सुधा ने 77 और तन्मय श्रीवास्तव ने 54 रनों की नाबाद पारी खेली. यही नहीं नागालैंड के स्टुअर्ट बिन्नी ने भी 107 रनों की शतकीय पारी खेली.
राजीव गांधी स्टेडियम में मंगलवार को उत्तराखंड और नागालैंड के बीच मैच खेला गया. जिसमें नागालैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और नागालैंड की टीम 44.5 ओवर में 174 रन बनाकर ढेर हो गयी.
हालांकि नागालैंड की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने 108 गेंदों में 107 रनों की शतकीय पारी भी खेली. लिहाजा 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने 36.2 ओवर में ही 176 रन बनाकर मुकाबले को सात विकेट से जीत लिया और चार अंक हासिल किये.