देहरादूनः राजधानी में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड को अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधारने के लिए अब सभी मैचों को जीतना होगा. उत्तराखंड ने अभी तक खेले गए चार मैचों में 10 अंक हासिल किए हैं क्योंकि चार मैचों में से तीन मैच बारिश के चलते रद्द हो गए थे. हालांकि अभी उत्तराखंड टीम को पांच मैच और मैच खेलने हैं ऐसे में उम्मीद है कि उत्तराखंड टीम विजय हजारे ट्रॉफी की अंकतालिका में पहले स्थान पर हो.
उत्तराखंड को सभी मैच जीतने की दरकार. आपको बता दें कि देहरादून के क्रिकेट मैदानों में 24 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप का मुकाबला शुरू हो गया था, लेकिन बारिश के चलते अभी तक 11 मैच रद्द हो चुके हैं. ऐसे में कई टीमों को अंक तालिका में बढ़त बनाने के लिए दिक्कतें आ रही हैं, जिसमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड भी है. हालांकि बारिश की वजह से रद्द हुए मैचों में टीमों को दो-दो अंक बांट दिए गए थे.
विजय हजारे ट्रॉफी में टीमों की स्थिति
टीम | मैच | अंक | अंकतालिका में स्थान |
चंडीगढ़ | 4 | 14 | पहला |
पुडुचेरी | 4 | 12 | दूसरा |
उत्तराखंड | 4 | 10 | तीसरा |
असम | 4 | 10 | चौथा |
मेघालय | 4 | 8 | पांचवां |
यह भी पढ़ेंः दशहरे के लिए दून पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान, यहां रहेगा रूट डायवर्ट
बीसीसीआई के अध्यक्ष आज आएंगे
उत्तराखंड में 24 सितंबर से शुरू हुई विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के मैचों का निरीक्षण करने आज बीसीसीआई के अध्यक्ष सीके खन्ना देहरादून पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार बीसीसीआई अध्यक्ष तनुष क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे उत्तराखंड और अरुणाचल टीम के बीच मैच का निरीक्षण करने पहुंचेंगे. इसके साथ ही देहरादून के अन्य दो मैदानों पर खेले जा रहे मैच का भी निरीक्षण कर सकते हैं.
हालांकि अचानक से बीसीसीआई अध्यक्ष के दौरे पर कई अनुमान लगाया जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष देहरादून पहुंच कर सभी मैदानों की स्थिति जानेंगे. साथ ही आगामी होने वाले अंडर-23 टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबला की स्थिति भी जानेंगे.
आज खेले जाने वाले मुकाबले
- देहरादून स्थित तनुष क्रिकेट एकेडमी में उत्तराखंड और अरुणाचल टीम के बीच मुकाबला चल रहा है. उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
- देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में असम और मणिपुर टीम के बीच मुकाबला चल रहा है. मणिपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
- देहरादून स्थित कषिका स्कूल में पुडुचेरी और चंडीगढ़ टीम के बीच मुकाबला चल रहा है. पुडुचेरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है