देहरादून:बीसीसीआई ने मेजबानी और सुविधाओं से संतुष्ट होकर इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के आयोजन की जिम्मेदारी उत्तराखंड को दी है. जिसके बाद अब 24 सितंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम के खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. टीम में 15 सदस्यीय टीम के चयन के साथ ही 6 खिलाड़ियों को बैकअप में रखा गया है.
उत्तराखंड टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद से खास बातचीत. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उत्तराखंड टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने बताया कि टीम विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर टीम पूरी तरह से तैयार है. उन्मुक्त चंद ने बताया कि उनकी टीम ने तैयारियां पूरी कर ली है. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि इस टूर्नामेंट में वे अच्छा परफॉर्मेंस दें. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी उत्तराखंड टीम ने रणजी में अच्छा परफॉर्म किया था. लिहाजा इस साल भी अच्छा परफॉर्मेंस कर टीम विजय हजारे ट्रॉफी को अपने नाम करेगी.
पढे़ं-सीएम त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर किया फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन, बोले- उनके जीवन से ली सीख
वहीं बीसीसीआई से मान्यता मिलने के सवाल पर उन्मुक्त चंद ने बताया कि उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलना बेहद खुशी की बात है. इसके बाद अब खिलाड़ी उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक खिलाड़ियों के पास बोर्ड क्रिकेट खेलने का कोई जरिए नहीं था, लेकिन अब उत्तराखंड के खिलाड़ी बोर्ड क्रिकेट खेल पाएंगे.
चयन प्रकिया को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान प्रदेश भर से खिलाड़ी आए थे. सभी खिलाड़ियों में टैलेंटेड थे. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रदेश से खिलाड़ी भारत के लिए खेलेंगे. बता दें कि कप्तान उन्मुक्त चंद पहले दिल्ली से खेलते थे. लेकिन उत्तराखंड को मान्यता मिलने के बाद अब वे उत्तराखंड से खेल रहे हैं.
- प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर से 25 अक्टूबर तक राजधानी देहरादून के तीन मैदानों पर होगा. जिनमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम और कसिगा स्टेडियम शामिल है.
- राज्य में पहली बार विजय मर्चेंट ट्रॉफी के 3 मैच खेले जाएंगे.
- इलीट-सी ग्रुप में पहुंची उत्तराखंड की टीम को इस बार रणजी ट्रॉफी और सीके नायडू ट्रॉफी के 4-4 और कूच बेहार ट्रॉफी के 3 मैचों की मेजबानी मिली है.
- पिछले साल उत्तराखंड को अंडर-19 बालिका टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला था. इसके साथ ही प्रदेश में रणजी समेत कई अन्य मुकाबले भी खेले गए थे. इस बार विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकऑउट चरण के क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला देहरादून में ही खेला जाएगा.