देहरादून: प्रदेश में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच कराने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को एक ओर ग्राउंड उपलब्ध हो गया है. पिछले कई दिनों से कसिगा क्रिकेट ग्राउंड पर मैच कराने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब बीसीसीआई ने कसिगा क्रिकेट ग्राउंड को हरी झंडी दे दी है. जिसके बाद अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तय किए गए मैचों के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं.
BCCI से हरी झंडी मिलने बाद किस ग्राउंड पर खेले जाएंगे मैच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार 4 अक्टूबर को कसिगा क्रिकेट ग्राउंड पर पहला मैच खेला जाएगा. इसके साथ ही कसिगा क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 7 मैच खेले जाएंगे. यही नहीं बारिश के चलते रद्द हुए मैचों को दोबारा कराने को लेकर बीसीसीआई ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को निर्देश भी दिए गए हैं. जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने मैचों में कुछ बदलाव किए हैं.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: उत्तराखंड में 36,277 प्रत्याशी मैदान में, 22,688 निर्विरोध निर्वाचित
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआई ने कसिगा के ग्राउंड पर मैच कराने को लेकर सहमति दे दी है. लिहाजा 4 अक्टूबर से कसिगा ग्राउंड पर मैच कराए जाएंगे. आने वाले समय प्रदेश में कई और मैच खेले जाने हैं. ऐसे में ग्राउंड चयन करने के ऑप्शन भी खुल गए है. कसिगा ग्राउंड में पिछले साल भी विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेले गए थे.
पढ़ें- BJP विधायक रामलीला में बने रावण, साधु के भेष में किया सीता माता का हरण
कसिगा ग्राउंड पर खेले जाने वाले मैच
- 4 अक्टूबर को असम और चंडीगढ़ टीम के बीच कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबले खेले जाएंगे.
- 7 अक्टूबर को पुंदुचेरी और चंडीगढ़ टीम के बीच कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेले जाएंगे.
- 10 अक्टूबर को मिजोरम और चंडीगढ़ टीम के बीच कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेले जाएंगे.
- 13 अक्टूबर को उत्तराखंड और सिक्किम टीम के बीच कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेले जाएंगे.
- 14 अक्टूबर को पुंदुचेरी और मणिपुर टीम के बीच कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेले जाएंगे.
- 15 अक्टूबर को मेघालय और चंडीगढ़ टीम के बीच कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेले जाएंगे.