देहरादूनःउत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद देहरादून में विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट के पहले दिन तीन मैच खेले गए. जिसमें मेघालय और मिजोरम की टीम ने मुकाबला जीते. जिससे उनके चार-चार अंक हो गए हैं. वहीं, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नागालैंड और मणिपुर टीम के बीच चला रहा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया.
हरादून में विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला शुरू. रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नागालैंड और मणिपुर के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम ने 50 ओवर में 205 रन बनाए, लेकिन मैच की दूसरी पारी की शुरुआत होते ही भारी बारिश हो गई. जिसके चलते नागालैंड और मणिपुर टीम के बीच चल रहा मुकाबला रद्द हो गया. इससे पहले नागालैंड टीम के आर जोनाथन ने लंबी पारी खेलते हुए 104 रन जड़े.
ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ाः चुनाव में अहम रहेगा सियासी घमासान, जिला पंचायत की 45 सीटों पर होगा दंगल
वहीं, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम टीम के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें अरुणाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में कुल 267 रन बनाए. मिजोरम की टीम ने 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पवन ने शानदार नाबाद 168 रन बनाकर सात विकेट से जीत दिलाई. जिसमें काजी ने 87 रन बनाए. अरुणाचल प्रदेश की टीम को हराने के मिजोरम टीम ने चार अंक हासिल किए.
ये भी पढ़ेंःप्रदेश में लगभग 17 हजार बच्चे कुपोषण के शिकार, जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान
उधर, मेघालय और सिक्किम टीम के बीच मैच का मुकाबला देहरादून स्थित तनुष क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. लिहाजा पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाकर सिक्किम टीम को 319 रनों के लक्ष्य दिया. वहीं, जवाब में उतरी सिक्किम टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही और 46.3 ओवर में 124 रन बनाकर सिमट गई. जिससे मेघालय ने 194 रनों से मैच को जीता और चार अंक हासिल किए.