उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विजय हजारे ट्रॉफी: 6 राज्यों के बीच खेला जाएगा छठें राउंड का मैच, मौसम साफ रहने की उम्मीद - क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड,

उत्तराखंड में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेट में आज तीन मैच होने हैं. 5वें राउंड में करीब 15 मैच खेले गए थे.

देहरादून

By

Published : Oct 1, 2019, 8:18 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के छठें राउंड में 6 राज्यों की टीमों के बीच मुकाबले होंगे. नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, उत्तराखंड, सिक्किम और चंडीगढ़ की टीमों के बीच आज छठें राउंड के मैच खेले जाने हैं. ये मैच राजधानी देहरादून स्तिथ तीन मैदानों पर खेले जाएंगे.

राजधानी देहरादून में हुए विजय हजारे ट्रॉफी के 5 राउंड में करीब 15 मैच खेले गए थे. जिसमे से 7 मैच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे. जिसके बाद अब बीसीसीआई के निर्देश के बाद बारिश के कारण रद्द हुए सातों मैच दोबारा कराये जाएंगे. लिहाजा, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने नए कार्यक्रम के शेड्यूल भी जारी कर दिए है.

बारिश के चलते नहीं हो पाये अभ्यास मैच

देहरादून में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश न सिर्फ मैच ने खलल डाल रही है बल्कि टीमों के प्रैक्टिस मैच पर भी असर डाल रही है. उम्मीद है कि आज मौसम साफ रहेगा.

आज होने वाले मुकाबले

टीम मैदान
उत्तराखंड बनाममणिपुर तनुष क्रिकेट एकेडमी
नगालैंड बनाममेघालय अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी
सिक्किम बनामचंडीगढ़ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details