मसूरी:नगर पालिका परिषद में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर देहरादून विजिलेंस की टीम आज सुबह मसूरी पहुंची. विजिलेंस का यह दौरा नगरपालिका बोर्ड द्वारा 2012 और 2013 के बीच करवाए गए निर्माण कार्यों की जांच को लेकर था. जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने विजिलेंस को पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया है.
बता दें कि 19 जनवरी को विजिलेंस ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा था. जिसमें कहा गया था कि विजिलेंस द्वारा 2017 सितंबर से लगातार नगर पालिका द्वारा 40 निर्माण कार्यों के भुगतान संबंधी दस्तावेज उपलब्ध करवाए जाने का अनुरोध कर रही थी. लेकिन आजतक नगर पालिका द्वारा उक्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. जिसको लेकर जांच निस्तारण में अनावश्यक विलंब हो रहा है और शासन से लगातार उनको रिमाइंडर भी मिल रहा है. विजिलेंस द्वारा लिखे गए पत्र में लिखा गया है कि अगर मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए तो शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई हो सकती है.