उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पहुंची विजिलेंस की टीम, नगर पालिका ने दिया सहयोग का भरोसा

पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका द्वारा विजिलेंस को जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विजिलेंस विभाग ने पूर्व में पालिका बोर्ड द्वारा कराये गए कामों से संबंधित दस्तावेज मांगे थे. जिसको जल्द पालिका प्रशासन द्वारा विजिलेंस को उपलब्ध कराया जाएगा. अनुज गुप्ता ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नगर पालिका मसूरी

By

Published : Feb 25, 2019, 11:24 PM IST

मसूरी:नगर पालिका परिषद में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर देहरादून विजिलेंस की टीम आज सुबह मसूरी पहुंची. विजिलेंस का यह दौरा नगरपालिका बोर्ड द्वारा 2012 और 2013 के बीच करवाए गए निर्माण कार्यों की जांच को लेकर था. जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने विजिलेंस को पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया है.

जानकारी देते पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता

बता दें कि 19 जनवरी को विजिलेंस ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा था. जिसमें कहा गया था कि विजिलेंस द्वारा 2017 सितंबर से लगातार नगर पालिका द्वारा 40 निर्माण कार्यों के भुगतान संबंधी दस्तावेज उपलब्ध करवाए जाने का अनुरोध कर रही थी. लेकिन आजतक नगर पालिका द्वारा उक्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. जिसको लेकर जांच निस्तारण में अनावश्यक विलंब हो रहा है और शासन से लगातार उनको रिमाइंडर भी मिल रहा है. विजिलेंस द्वारा लिखे गए पत्र में लिखा गया है कि अगर मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए तो शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका द्वारा विजिलेंस को जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विजिलेंस विभाग ने पूर्व में पालिका बोर्ड द्वारा कराये गए कामों से संबंधित दस्तावेज मांगे थे. जिसको जल्द पालिका प्रशासन द्वारा विजिलेंस को उपलब्ध कराया जाएगा. अनुज गुप्ता ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसपी विजिलेंस सैंथिल आवूदाई के.राज.एस ने बताया कि शासन से नगरपालिका से संबंधित जांच में विजिलेंस टीम मसूरी नगरपालिका पहुंची है. जांच से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर दस्तावेजों को कब्जे में भी लिया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details