उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट अवैध निर्माण मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश, विजिलेंस के शिकंजे में ये अधिकारी

पाखरो टाइगर सफारी बनाने गड़बड़ी की चार्जशीट विजिलेंस टीम ने कोर्ट में पेश कर दी है.मामले में विजिलेंस की तरफ से पूर्व डीएफओ और पूर्व रेंजर बृज पर मुकदमा किया गया था, जिसके बाद से पूर्व डीएफओ जेल में बंद हैं. जबकि इस मामले में कई और अधिकारी भी शिकंजे में आ सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 7:19 AM IST

कॉर्बेट अवैध निर्माण मामले में चार्जशीट कोर्ट में पेश

देहरादून:कॉर्बेट नेशनल पार्क में पाखरो टाइगर सफारी बनाने को लेकर हुई तमाम गड़बड़ियों पर आखिरकार विजिलेंस ने चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश कर दी है. खबर है कि इससे पहले विजिलेंस ने इसके लिए शासन से मंजूरी भी ले ली थी. उधर अब इस पूरे मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व डीएफओ किशनचंद और रेंजर बृज बिहारी शर्मा पर कोर्ट में वाद चलेगा.

उत्तराखंड में बेहद चर्चाओं में रहे कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो टाइगर सफारी मामले में आखिरकार विजिलेंस ने चार्जशीट तैयार कर ली है. इस मामले में विजिलेंस की तरफ से पूर्व डीएफओ किशनचंद और पूर्व रेंजर बृज बिहारी शर्मा पर मुकदमा किया गया था. जिसके बाद से ही पूर्व डीएफओ किशनचंद फिलहाल जेल में हैं. जबकि इस मामले में बृज बिहारी शर्मा जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं. बता दें कि टाइगर सफारी का निर्माण 2019 से शुरू हुआ था. जिसमें कुछ शिकायतों के बाद एनटीसीए की तरफ से इसकी जांच की गई थी. जिसमें प्रथम दृष्टया गड़बड़ी पाए जाने के बाद एनटीसीए ने राज्य वन विभाग को इस मामले में कड़ा पत्र भी लिखा था. हालांकि इसके बाद यह पूरा मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा, जिसमें एनजीटी समेत एनटीसीए और वन विभाग तक ने भी इसपर अलग अलग जांच की.
पढ़ें-कॉर्बेट में अवैध निर्माण-कटान पर बड़ा एक्शन, IFS अधिकारी किशन चंद समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज

उधर सुप्रीम कोर्ट की सीईसी यानी सेंट्रल एमपॉवर्ड कमेटी की निगरानी में इन तमाम जांचों के आधार पर अपनी एक रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा की गई है. उधर दूसरी तरफ विजिलेंस भी लगातार इसकी जांच में जुटी हुई है, विजिलेंस की तरफ से इन संस्थाओं द्वारा की गई जांचों के तथ्यों को आधार बनाकर अपनी इन्वेस्टीगेशन आगे बढ़ाई जा रही है. खास बात यह है कि विजिलेंस की तरफ से पूर्व में ही शासन से किशन चंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की अनुमति ले ली गई थी. इसके अलावा पूर्व में ही किशनचंद और बृज बिहारी शर्मा की भी गिरफ्तारी कर ली गई थी. हालांकि किशनचंद आय से अधिक संपत्ति के दूसरे मामले में पहले ही विजिलेंस के शिकंजे में हैं.
पढ़ें-सीएम के बयान के बाद अवैध मजारों पर होगी कार्रवाई!, 'लैंड जिहाद' पर सख्त धामी

हालांकि अब यह मामला भी उनके गले की फांस बन गया है और शासन से अनुमति के बाद कॉर्बेट में हुई गड़बड़ी मामले पर भी चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में भेज दी गई है. इस पूरे मामले में सबसे खास बात यह है कि विजिलेंस कुछ और लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. इस मामले में खास तौर पर आईएफएस अधिकारी जेएस सुहाग विजिलेंस के शिकंजे में आ सकते हैं. क्योंकि जेएस सुहाग रिटायर हो चुके हैं और नियमों के अनुसार रिटायर होने के एक साल बाद किसी अधिकारी की गिरफ्तारी या मुकदमा दर्ज करने के लिए शासन की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है. लिहाजा आने वाले समय में कुछ और लोगों पर भी विजिलेंस शिकंजा कस सकती है.

Last Updated : Apr 16, 2023, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details