देहरादून:अक्सर अपने अजीबोगरीब कारनामों से चर्चा में रहने वाला परिवहन विभाग एक फिर सुर्खियों में है. त्रिवेंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) देहरादून में किसी तरह पलीता लगाया जा रहा है, इसकी बानगी गुरुवार को देखने को मिली. जहां विजिलेंस टीम ने दो लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
आप हमेशा सुनते होगे की आरटीओ में दलालों को राज चलता है. लेकिन आप इस पर यकीन भी कर सकते हैं. क्योंकि अब विजिलेंस टीम ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. गुरुवार को विजिलेंस टीम ने कमर्शियल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने के नाम पर प्रमुख सहायक की कुर्सी पर छह हजार की रिश्वत वसूलते हुए दो दलालों पकड़ा है. विजिलेंस ने इस मामले में सहायक आरटीओ कर्मी यशवीर बिष्ट को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी शह पर दोनों दलाल लंबे समय से व्यवसायिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन और ट्रांसफर के नाम खूब चांदी काट रहे थे.
पढ़ें- 16वीं सदी के राजा कफ्फू चौहान के बारे में जान सीना हो जाता है चौड़ा, पर सरकार नहीं दे रही ध्यान