उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, फाइल आगे बढ़ाने के एवज में मांगे थे 10 हजार - परिवहन कनिष्ठ सहायक घूसखोरी

विजिलेंस की टीम ने एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. आरोपी ने प्रदूषण जांच केंद्र के लाइसेंस के एवज में 10 हजार रुपये मांगे थे.

विपिन कुमार रिश्वत में गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2019, 11:13 PM IST

देहरादूनःविजिलेंस टीम ने एक परिवहन कर्मचारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कर्मचारी परिवहन आयुक्त कार्यालय में प्रदूषण जांच केंद्र की लाइसेंस फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर घूस ले रहा था. वहीं, विजिलेंस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के एक व्यक्ति ने बीते 30 सितंबर 2019 को ऑनलाइन प्रदूषण जांच केंद्र के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. परिवहन विभाग के नियमानुसार आवेदक ने सभी तरह की मशीनरी और भौगोलिक सत्यापन समेत सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं. साथ ही सभी दस्तावेज हल्द्वानी स्थित RTO कार्यालय में जमा करवाया. जिसके बाद आवेदक की सारी रिपोर्ट देहरादून में स्थित अपर परिवहन आयुक्त को भेजी गई.

ये भी पढ़ेंःस्लॉटर हाउस मामले में हाईकोर्ट सख्त, नैनीताल DM समेत कई अधिकारियों को नोटिस

इसके बाद आवेदक ने अपनी फाइल संबंधी पत्रावली के संबंध में अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय में नियुक्त कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार से मुलाकात की. आरोप है कि इस दौरान विपिन कुमार ने फाइल को आगे प्रस्तुत करने की एवज में ₹15 हजार की रिश्वत की मांग की. वहीं, इस मामले में जब आवेदक ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला दिया तो आरोपी ने ₹10 हजार रुपये रिश्वत की रकम तय की.

ये भी पढ़ेंःगंगोरी में बीआरओ बनाएगा पोर्टेबल स्टील ब्रिज

जिसके बाद आवेदक ने मामले की शिकायत देहरादून के विजिलेंस एसपी से की. जिस पर विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया. आरोपी कर्मचारी विपिन सिंह मूल रूप से उधम सिंह नगर जिले का रहने वाला है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details