उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार को लेकर विजिलेंस के रडार पर 20 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी, शासन से मांगी जांच की अनुमति - विजिलेंस कर रही है कई मामलों की जांच

Corrupt officers Vigilance Investigation in Uttarakhand उत्तराखंड में 20 से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों पर जांच की तलवार लटक रही है. दरअसल विजिलेंस को राज्य के ऐसे कई अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतें मिली हैं, जो विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हुए हैं. खास बात यह है कि अब विजिलेंस को शासन की मंजूरी का इंतजार है, जिसके बाद इन अधिकारी-कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा.

Corrupt officers will be investigated
विजिलेंस जांच

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 18, 2023, 2:37 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 4:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार अपनी कटिबद्धता जाहिर करती रही है. ऐसे में विजिलेंस भी इस मामले में तमाम शिकायतों के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई में जुटी हुई है. खास बात यह है कि विजिलेंस के रडार पर अब 20 से ज्यादा ऐसे अधिकारी और कर्मचारी आ चुके हैं, जो भ्रष्टाचार के मामलों में शिकायतों में घिरे हुए हैं.

20 अफसरों कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच: बड़ी बात यह है कि विजिलेंस ने भ्रष्टाचार की शिकायतों के मामले में इन अधिकारियों के खिलाफ जांच करने को लेकर शासन से अनुमति भी मांग ली है. जाहिर है कि अब विजिलेंस को शासन की अनुमति का इंतजार है, जिसके बाद प्रदेश के 20 से ज्यादा इन अधिकारियों- कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू हो सकेगी.

विजिलेंस कर रही है कई मामलों की जांच: इससे पहले विजिलेंस राज्य के कई बड़े और महत्वपूर्ण मामलों की भी जांच कर रही है. इनमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध रूप से पेड़ काटने और अवैध निर्माण का मामला शामिल है. हालांकि, अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है. इसके अलावा नियुक्तियों में गड़बड़ी मामले पर भी विजिलेंस जांच कर रही है.

विजिलेंस निदेशक ने की पुष्टि: राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस को विशेष अधिकार दिए गए हैं. लेकिन बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई से पहले शासन की मंजूरी लेना जरूरी होता है. ऐसे में जिन अधिकारियों की शिकायतें विजिलेंस को मिल रही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई से पहले विजिलेंस ने शासन से अनुमति की औपचारिकताओं को पूरा किया है. अब विजिलेंस को शासन से हरी झंडी का इंतजार है. विजिलेंस के निदेशक वी मुरुगेशन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए भ्रष्टाचार के मामले में 20 से ज्यादा अधिकारियों के खिलाफ जांच करने के लिए शासन की अनुमति मांगने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें:CM धामी ने मांगा भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों के लंबित जांचों का ब्यौरा, बड़े 'एक्शन' की तैयारी में सरकार

Last Updated : Oct 18, 2023, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details