देहरादून: यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले के मामले में दो पूर्व अधिकारियों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. जमानत याचिका खारिज होने वाले अधिकारियों में रघुवीर सिंह रावत और मनोहर सिंह कन्याल शामिल हैं. दोनों ने ही जमानत के लिए विजिलेंस कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. जिस पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश सतर्कता/अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय देहरादून ने दोनों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
बता दें भर्ती घोटाले के 42 में से 22 आरोपियों की जमानत हो चुकी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक एवं नकल के मामले में एसआईटी अभी तक कुल 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें से कुछ आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की गई है. पेपर लीक घोटाले में शामिल और गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद तीन और आरोपियों को जमानत मिल गई है.