उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिश्वत लेते विजिलेंस के हत्थे चढ़ा पीआरडी जवान, मौके का फायदा उठाकर दरोगा फरार, मामला दर्ज

विजिलेंस की टीम ने मिली शिकायत के आधार पर रिश्वत लेते पीआरडी जवान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस दौरान दरोगा पंकज कुमार विजिलेंस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया. फिलहाल मामले में विजिलेंस की टीम ने पीआरडी जवान और दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 11, 2024, 10:33 PM IST

देहरादून: भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार विजिलेंस की टीम कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में विजिलेंस को मिली शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने चौकी शांतरशाह थाना बहादराबाद के दरोगा पंकज कुमार को ट्रैक करने की कोशिश की. इस दौरान पीआरडी के जवान सुरेंद्र कुमार को विजिलेंस की टीम ने ₹30000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया, जबकि दरोगा फरार होने में कामयाब हो गया.

बता दें कि इससे पहले विजिलेंस विभाग को टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता का कहना था कि एक महिला द्वारा शिकायतकर्ता और 13 अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया गया था. थाना बहादराबाद में दर्ज हुए उस केस की विवेचना चौकी शांतरशाह के दरोगा पंकज कुमार कर रहे हैं, उनके द्वारा इस मामले में कठोर धाराएं लगाकर लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी. जिससे शिकायतकर्ता द्वारा ₹20000 भी रिश्वत के तौर पर दिए जा चुके थे, लेकिन इसके बाद एक बार फिर दरोगा ने 30 से ₹40000 मुकदमा खत्म करने की एवज में रिश्वत के तौर पर मांगे.

ये भी पढ़ें:विजिलेंस ने रिश्वतखोर ग्राम प्रधान को किया गिरफ्तार, 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

ऐसे में शिकायतकर्ता ने विजिलेंस से दरोगा की रिश्वत मांगने की शिकायत की. विजिलेंस की टीम ने पूरे मामले की जांच की और शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपी सभी सत्य पाए गए. जिसके बाद टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर दरोगा के खिलाफ ट्रैप तैयार किया.फिलहाल मुकदमा दर्ज हो चुका है और अब विजिलेंस की टीम पूरे मामले की विवेचना कर रही है. साथ ही विवेचन पूरी होने के बाद जल्द चार्ज शीट कोर्ट में प्रेषित की जाएगी.
ये भी पढ़ें:रुद्रपुर में ₹1 लाख की घूस लेता जिला पंचायत राज अधिकारी गिरफ्तार, घर से भी बरामद हुए 20 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details