ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के नेतृत्व में बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ एक बैठक आहूत की गई. इस बैठक में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन काल के दौरान आई क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान कोरोना संकट उन्होंने सभी प्रधानों द्वारा किये गए अच्छे कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें बधाई भी दी.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत प्रधानों को विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपए देने की भी घोषणा की. साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सभी जरूरतमंदों को राशन किट मुहैया कराने को कहा. वहीं, इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधानों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों जैसे राशन कार्ड न बनने पर जिला खाद्यन आपूर्ति निरीक्षक, चुगान एवं पुस्ता निर्माण ना होने पर मुख्य विकास अधिकारी और क्वारंटाइन सेंटर में जांच के लिए मेडिकल टीम भेजने को लेकर उप जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत की और शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए.