उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायक चैंपियन से भाजपा संगठन नाराज, प्रतिनिधि ने संगठन महामंत्री के सामने रखी अपनी बात - देहरादून समाचार

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के प्रतिनिधि ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर विधायक की सफाई से जुड़े कागजात संगठन महामंत्री को दिए. मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान संगठन महामंत्री ने विधायक के पीएस रमेश जुयाल के सामने विधायक की बयानबाजी को लेकर नाराजगी जाहिर की.

विधायक चैंपियन से भाजपा संगठन नाराज

By

Published : May 18, 2019, 11:41 PM IST

देहरादूनःविधायक प्रणव चैंपियन और देशराज के बीच चल रही जुबानी जंग बीजेपी के लिए किरकिरी की वजह बनी हुई है. अनुशासनहीनता के मामले में फंसे विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अब बचाव की मुद्रा में आ गए हैं. इसी को लेकर कुंवर प्रणव चैंपियन के प्रतिनिधि ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर विधायक की सफाई से जुड़े कागजात संगठन महामंत्री नरेश बंसल को सौंपे. बताया जा रहा है कि इस दौरान संगठन महामंत्री ने कुंवर प्रणव के बयानों को लेकर प्रतिनिधि के सामने नाराजगी जाहिर की.

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को लेकर भाजपा संगठन नाराज नजर आ रहे हैं.


बीजेपी के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच फिर से जुबानी जंग शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि पार्टी संगठन विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन से नाराज है. साथ ही बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. संगठन की नाराजगी शनिवार को उस दौरान देखने को मिली, जब विधायक के प्रतिनिधि ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर विधायक की सफाई से जुड़े कागजात संगठन महामंत्री को दिए. मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान संगठन महामंत्री ने विधायक के पीएस रमेश जुयाल के सामने विधायक की बयानबाजी को लेकर नाराजगी जाहिर की.

ये भी पढ़ेंःदेश में गंगा की स्थिति ICU मरीज की तरहः गौतम राधाकृष्णन


वहीं, मामले पर संगठन महामंत्री नरेश बंसल का कहना है कि विधायक के प्रतिनिधि ने उन्हें कुछ कागज दिए हैं. जिसमें उन्होंने अपने बयानों को गलत तरीके से पेश की जाने की बात की है. इस मामले को विधायक खजान दास की अध्यक्षता में जांच कर रही कमेटी देख रही है. जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details