उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में हथौड़े से 'खुराफात' करते शख्स का वीडियो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस - राजपुर युवक का वीडियो

चाहे कितनी भी लगाम कस लें, लेकिन अराजक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें स्कूटी सवार युवक हाथ में हथौड़ी लेकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है.

youth damaging govt property
स्कूटी सवार का वीडियो

By

Published : Oct 14, 2021, 5:22 PM IST

देहरादूनःसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो युवक स्कूटी से कहीं जा रहे हैं. इसी दौरान पीछे बैठा युवक हाथ में हथौड़ी लेकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है. वीडियो अब पुलिस तक पहुंच गया और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि वीडियो देहरादून के राजपुर रोड का है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बुधवार शाम से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक टू व्हीलर पर सवार होकर हथौड़ी लिए राजपुर रोड पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए दिख रहा है. पूरी हरकत को उनके पीछे आ रहे वाहन सवार ने कैमरे में कैद कर लिया था.

देहरादून में हथौड़े से 'खुराफात' करते शख्स का वीडियो वायरल.

ये भी पढ़ेंःगिलहरी और सांप के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, आखिर में देखें किसने किया किसका शिकार?

वहीं, मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है. एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसका संज्ञान उन्होंने ले लिया है. इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है कि यह व्यक्ति कौन है और सरकारी संपत्ति को क्यों नुकसान पहुंचा रहा है? बता दें कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर भारी जुर्माने के साथ सजा का प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details