देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) अपने विभाग को भी अधिकारियों की घपलेबाजी से नहीं बचा पाए रहे हैं. उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) में अधिकारियों की आपसी लड़ाई से लेकर ऐसी ऐसी गड़बड़ी होने के मामले सामने आ रहे हैं, जिन्हें देख कर कोई भी दांतों तले उंगली दबा ले. इस बार एक वायरल वीडियो ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया है.
कनेक्शन के तार बेचने का आरोप: दरअसल, पिथौरागढ़ के इस वीडियो में बिजली की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने यूपीसीएल के अधिकारियों पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन में प्रयोग होने वाली तारों को खुले बाजार में बेचने का आरोप लगाया है. उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पिथौरागढ़ में तैनात अधिकारियों पर ऐसा गंभीर आरोप लगा है, जो न केवल विभागीय गड़बड़ियों को जाहिर करता है, बल्कि उनकी कार्यप्रणाली को भी सवालों के घेरे में लाता है.
बाजार में खुलेआम बिक रहे 'उपभोक्ताओं के हक' के तार पिथौरागढ़ के कनालीछीना का है वीडियो: मामला पिथौरागढ़ के कनालीछीना क्षेत्र का बताया गया है. इसमें एक वायरल वीडियो में एक शख्स यूपीसीएल के अधिकारियों पर घपलेबाजी का आरोप लगाते हुए खुले बाजार में निगम द्वारा उपभोक्ताओं के लिए प्रयोग में लाए जाने वाली तारों को बेचे जाने का आरोप लगा रहा है.
ETV भारत ने की पड़ताल: वायरल वीडियो के सामने आने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने इस शख्स से संपर्क करने की कोशिश की. बमुश्किल इस व्यक्ति से संपर्क हुआ तो दूरभाष के जरिए एक बार फिर खुद को रवि सिरोला बताने वाले इस शख्स ने यूपीसीएल में तारों को बेचे जाने के घपले को दोहराया.
पढ़ें- ऊर्जा विभाग में अफसर एक... जिम्मेदारियां अनेक, विपक्ष ने भी उठाए सवाल
वायरल वीडियो में क्या है ?:वायरल वीडियो में रवि सिरोला पहले एक तारों के बंडल को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें प्रॉपर्टी ऑफ यूपीसीएल लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद यही शख्स बिजली की दुकान में खड़े होकर यूपीसीएल के जेई भीम राम का नाम लेकर उन पर उपभोक्ताओं को बिजली के तार नहीं होने की बात कहने और खुले बाजार में तार बेचने का आरोप लगा रहा है.
UPCL के अफसरों ने साधी चुप्पी: आरोप लगाने वाले व्यक्ति से बात होने के बाद ईटीवी भारत ने यूपीसीएल के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की. इसमें यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव से लेकर निदेशक परिचालन एमएल प्रसाद तक बात की गई. लेकिन किसी ने भी इस मामले पर बात नहीं की.
पिथौरागढ़ के अधिशासी अभियंता ने कहा जांच कराएंगे: इसके बाद ईटीवी भारत ने पिथौरागढ़ में तैनात अधिशासी अभियंता राजीव चक्रवर्ती (Executive Engineer Rajeev Chakraborty) से बात की. उन्होंने भी ऐसे किसी वीडियो या आरोप की जानकारी नहीं होने की बात कह दी. इसके बाद ईटीवी भारत वायरल हो रहे वीडियो को उनके संज्ञान में लाया. जिसके बाद अधिशासी अभियंता ने भी इस मामले को गंभीर माना. राजीव चक्रवर्ती ने यह भी माना कि भीम राम नाम जेई उनके यहां तैनात हैं, जो कि स्टोर की जिम्मेदारी संभाल रहा है. इस मामले के संज्ञान में लाए जाने के बाद अधिशासी अभियंता राजीव चक्रवर्ती ने मामले की जांच कराने की बात कही है.