सिवनी: जिले के पेंच टाइगर रिज़र्व की वर्ल्ड फेमस कॉलर वाली बाघिन और उसके शावकों का मनमोहक वीडियो सामने आया हैं, जिसमें बाघिन और उसके तीन शावक नदी किनारे एक साथ बैठ कर पानी पीते नजर आ रही हैं.
सुपर मॉम बाघिन और शावकों का पानी पीने वाला वीडियो तेजी से हो रहा वायरल - pench tiger reserve
सिवनी के पेंच टाइगर रिज़र्व से वर्ल्ड फेमस कॉलर वाली बाघिन उर्फ सुपर मॉम और उसके शावकों का पानी पीने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.
शावकों के साथ सुपर मॉम.
बता दें कि सुपर मॉम पेंच टाइगर रिजर्व की पहचान बन गई है. सुपर मॉम कॉलर वाली बाघिन के नाम से सर्वाधिक 30 शावकों को जन्म देने का रिकॉर्ड दर्ज है. पेंच टाइगर रिजर्व में इस सुपर मॉम को देखने के लिए दुनिया भर से टाइगर प्रेमी पहुंच रहे हैं.