महराष्ट्र/ऋषिकेश: मुंबई से ऋषिकेश आईं दो युवतियां और एक युवक दो दिन पहले गंगा में नहाने के दौरान बह गए थे. अब दो दिन बाद इनके आखिरी पलों का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तीन युवतियां गंगा के तेज बहाव में अठखेलियां करती दिखाई दे रही हैं. गंगा का बहाव तेज होने के बाद भी ये युवतियां लगातार पानी में ही खेलती नजर आ रही हैं. वीडियो में युवक भी नजर आ रहा है, जो इन तीनों युवतियों के साथ नदी में उतरने की कोशिश कर रहा है.
मुंबई के बोरीवली ईस्ट की रहने वाली मधुश्री खुरसांगे अपने 4 दोस्तों के साथ ऋषिकेश गई थी. यहां नहाते समय उनके दोस्तों ने ये वीडियो बनाया था. नहाने के लिए गए 5 दोस्तों में से 2 दोस्त आगे निकले. जिसमें अपूर्व केलकर नाम की एक लड़की का पैर फिसल गया. फिर मधुश्री और उसका एक दोस्त उन्हें बचाने गए.
पढ़ें-गंगा में बहे महाराष्ट्र के MLA की बेटी समेत तीन लोग, दूसरे दिन भी जारी है सर्च
वे भी तेज धारा में बहने लगे. बाहर खड़े दोस्त उन्हें बचाने गए, लेकिन तब तक वे बह चुके थे. इसके बाद दोस्तों ने इसकी जानकारी होटल को दी. परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी गई.