उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में बर्फ की फुहारों के बीच तपस्या करते बाबा का वीडियो वायरल - तपस्या करते बाबा का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में एक बाबा का केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बीच तपस्या करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है.

baba viral video
बाबा का वीडियो वायरल

By

Published : Nov 8, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Nov 8, 2020, 12:07 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाबा केदारनाथ मंदिर के आगे बर्फबारी के बीच तपस्या करते हुए नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने भी बाबा के इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है.

वायरल वीडियो.

दरअसल, सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर तपस्या करते बाबा की यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. फेसबुक पर कई पेजों ने इस वीडियो को एक ही कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है 'केदारनाथ धाम में सुबह के 3 बजे माइनस 10 डिग्री तापमान में हिमपात हो रहा है. हिमालयन योगी..भगवान भोले शंकर के ध्यान और तपस्या में लीन है.'

ये भी पढ़ेंःनीती घाटी के जंगलों में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे बेजुबान

वहीं, इसके अलावा इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर भी यह वीडियो बीते 24 घंटों से छाया हुआ है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने भी इस वीडियो को ट्वीट के जरिए शेयर करते हुए लिखा है 'यूं ही नहीं उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है.' फिलहाल, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कब का है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details