देहरादूनःउत्तराखंड में सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाबा केदारनाथ मंदिर के आगे बर्फबारी के बीच तपस्या करते हुए नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने भी बाबा के इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर किया है.
दरअसल, सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर तपस्या करते बाबा की यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. फेसबुक पर कई पेजों ने इस वीडियो को एक ही कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है 'केदारनाथ धाम में सुबह के 3 बजे माइनस 10 डिग्री तापमान में हिमपात हो रहा है. हिमालयन योगी..भगवान भोले शंकर के ध्यान और तपस्या में लीन है.'