देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत आईएसबीटी के पास आज शाम को आईटीबीपी के सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आईटीबीपी का सिपाही खुलेआम एक विक्षिप्त महिला से जोर जबरदस्ती करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि आईटीबीपी के सिपाही ने शराब के नशे में धुत होकर इस घटना को अंजाम दिया.
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा आईटीबीपी का सिपाही संदीप शर्मा है, जो शराब के नशे में आईएसबीटी के पास एक दुकान के पास विक्षिप्त महिला से जोर जबरदस्ती करता दिख रहा है. उसी दौरान पास खड़ी गाड़ी में सवार एक युवक ने सिपाही की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया. जिसके बाद उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.