देहरादून:मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लक्ष्य को निर्धारित समय के अंतर्गत पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की जल जीवन मिशन की जिला स्तरीय समिति के अधिकारियों को भी जल्द कार्य करने को कहा.
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस दौरान कार्यदायी संस्थाओं (उत्तराखंड जल संस्थान और उत्तराखंड पेयजल निगम) की विभिन्न शाखाओं को बचे हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों और विद्यालयों में 28 दिसंबर से पहले पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने और एमआईएस में डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए.