उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोरखाली गाना और गढ़वाली स्टाइल में झूमकर नाचे आर्मी चीफ बिपिन रावत - आर्मी चीफ बिपिन रावत न्यूज

सेना प्रमुख बिपिन रावत लखनऊ में आयोजित गोरखा रेजिमेंट के कार्यक्रम में गोरखाली गानों पर जमकर डांस किया.

आर्मी चीफ

By

Published : Nov 20, 2019, 1:18 PM IST

देहरादूनः ईटीवी भारत को एक ऐसा वीडियो मिला है, जिसमें उत्तराखंड के पौड़ी के रहने वाले थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. मौका था गोरखा रेजिमेंट के एक कार्यक्रम का. इस मौके पर थल सेना अध्यक्ष प्रमुख बिपिन रावत डांस करते दिखाई दे रहे हैं. विपिन रावत गोरखा रेजिमेंट के एक कार्यक्रम में लखनऊ पहुंचे थे.

झूमकर नाचे आर्मी चीफ बिपिन रावत.

जिस तरह से वीडियो में जनरल बिपिन रावत का यह अंदाज दिख रहा है उससे साफ पता लगता है कि अपने जवानों और अपने अधिकारियों के साथ बिपिन रावत किसी भी खास मौके को जाया नहीं होने देते और शायद यही कारण है कि गोरखा रेजिमेंट के कार्यक्रम में बिपिन रावत गढ़वाली स्टेप तो कर रहे हैं लेकिन गोरखाली गाने पर.

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ में भी सजेंगी दीवारें, दिखेगी देवसंस्कृति की झलक

जनरल रावत के साथ सेना के कई और अधिकारी भी हैं. साथ ही साथ उनके परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. आर्मी चीफ रावत सभी के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि सेना प्रमुख रावत इस कार्यक्रम में पूरे परिवार के साथ शामिल हुए थे. उत्तराखंड के पौड़ी जिले से रहने वाले बिपिन रावत अपने कड़े फैसलों और सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details