उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छावला गैंगरेप मर्डर केस: SC के फैसले से पीड़ित परिजन निराश, पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में हुए गैंगरेप (Chhawla gang rape case) मामले में सभी तीनों आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया. इस फैसले को लेकर पीड़ित पक्ष ने निराशा व्यक्त की है. देर शाम तक वह सुप्रीम कोर्ट के बाहर ही खड़े रहे. परिजनों का कहना था कि उन्हें न्याय के मंदिर से निराशा हाथ लगी है. पीड़िता की मां ने बताया कि वह सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ एक बार फिर पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे.

Chhawla gang rape
छावला गैंगरेप केस

By

Published : Nov 8, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 2:28 PM IST

नई दिल्ली:वर्ष 2012 में दिल्ली के छावला इलाके में हुए गैंगरेप (Chhawla gang rape case ) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court verdict in Chhawla gang rape) ने सभी तीनों आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई थी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को आरोपों से मुक्त किए जाने पर पीड़ित परिजनों ने बेहद निराशा व्यक्त की है. देर शाम तक वह सुप्रीम कोर्ट के बाहर ही खड़े रहे. परिजनों का कहना था कि उन्हें न्याय के मंदिर से निराशा हाथ लगी है. पीड़िता की मां ने बताया कि वह सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ एक बार फिर पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे.

ईटीवी भारत से बात करते हुए पीड़िता की मां ने बताया कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं. उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले लोगों के बरी होने से पीड़िता की आत्मा को भी दुख पहुंचा है. क्या सर्वोच्च अदालत ने पीड़िता के साथ हुई घटना को ही नकार दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी बच्ची के साथ अपराध हुआ और उन अपराधियों को बिना किसी दंड के छोड़ दिया गया है.

SC के फैसले से पीड़ित परिजन निराश

दुख जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ठीक है यदि उन्हें मृत्युदंड नहीं दिया जा रहा था तो कम से कम उन्हें उम्रकैद की सजा दी जाती. ताकि वह दोबारा कभी भी इस प्रकार की घटना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. उन्होंने बताया कि वो राष्ट्रपति से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाएंगी. साथ ही प्रधानमंत्री से भी अपील करेंगे कि वह उनकी बेटी को न्याय दिलाने में मदद करें.
ये भी पढ़ें: छावला गैंगरेप मामला: पीड़ित देश की बेटी, न्याय दिलाने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास- सीएम धामी

दिल्ली महिला आयोग ने भी फैसले से जताई निराशा:दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि 2012 में 19 साल की लड़की का दिल्ली में गैंगरेप और मर्डर हुआ. इस भयानक केस के दोषियों को हाईकोर्ट ने सजा-ए-मौत दी, पर सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया. ये वो केस है, जिसमें लड़की की आंखों में तेजाब और प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डाली गई थी. क्या इससे रेपिस्ट का हौसला नहीं बढ़ेगा?
ये भी पढ़ें: छावला गैंगरेप और मर्डर के आरोपी सुप्रीम कोर्ट से बरी, उत्तराखंड की अनामिका के साथ हुई थी बर्बरता

Last Updated : Nov 8, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details