ऋषिकेश:पुलिस प्रशासन की ओर से एसएसपी की स्कीम 'हैलो टिहरी' की शुरुआत की गई है. एसएसपी की ये पहल किसी भी अपराध का शिकार हुए लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के जरिए मुनिकी रेती के रहने वाले शख्स को 1 लाख रुपए वापस मिले हैं.
साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि हेलो टिहरी स्कीम के जरिए मुनिकीरेती स्थित ढालवाला के रहने वाले नितीश खत्री ने 2 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत की थी. ये ठगी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हुई थी. साइबर सेल की टीम ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित को 1 लाख रुपए की रिकवरी करवाने में कामयाबी हासिल की. बाकी की रकम की रिकवरी कराने के लिए टीम प्रयासरत है. ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों तक पहुंचने के लिए टीम पूरे प्रयास में लगी है.