देहरादून: द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने 1 साल बाद भी कार्रवाई न होने के बाद, अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है. पीड़िता ने मामले में विधायक के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
भाजपा विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने वकील के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है. पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक महेश नेगी से उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे उनकी एक बेटी भी है. मामला पुलिस में दर्ज है. कोर्ट द्वारा डीएनए टेस्ट के आदेश मिलने के बावजूद अब तक पिछले 1 साल से न तो चार्जशीट दाखिल की गई है और न ही विधायक का डीएनए टेस्ट करवाया गया है.