उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लूटकांड प्रकरण: पीड़ित RTO अधिकारी ने तोड़ी चुप्पी, बेटे की मिली थी जान से मारने की धमकी

अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में लूटकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. मामले में पीड़ित आरटीओ अधिकारी ने अब अपनी चुप्पी तोड़ ली है. पीड़ित ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसलिए उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की.

पीड़ित RTO अधिकारी ने तोड़ी चुप्पी

By

Published : Oct 5, 2019, 1:57 AM IST

देहरादून:1करोड़ 38 लाख लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के सनसनीखेज खुलासे से चर्चाओं में आए पीड़ित आरटीओ अधिकारी ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. ईटीवी भारत से की गई एक्सक्लूजिव बातचीत में पीड़ित अधिकारी ने बताया कि उसने पुलिस को लूट वाली घटना की बात इसलिए नहीं बताई, क्योंकि आरोपियों ने मुंह खोलने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी.

पीड़ित RTO अधिकारी ने तोड़ी चुप्पी


कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से मना करते हुए आरटीओ कार्यालय में तैनात पीड़ित अधिकारी ने ईटीवी भारत से मौखिक बातचीत की. कहा कि उनका बेटा नोएडा में रहता है. वो अपने बेटे की जान बचाने के लिए अभी तक चुप रहे. हालांकि धमकी मिलने के तुरंत बाद उन्होंने अपने बेटे को देहरादून बुला लिया था. इसके बाद पूरा परिवार मारे डर के सहमा सा था. पीड़ित आरटीओ अधिकारी के मुताबिक अपराधियों द्वारा बताई गई लूट की रकम गलत है. पीड़ित अधिकारी ने ये भी बताया कि आरोपियों ने जितनी रकम उनके घर से लूटने को लेकर पुलिस खुलासे में बताई है. वह गलत है. उनके पास इतनी रकम घटना के समय थी ही नहीं. अधिकारी का कहना है कि उस वक्त घर में जेवरात और नगदी सभी मिलाकर करीब पांच से सात लाख रुपए तक ही थे, जो लूटे गए. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में वे इस मामले में कानूनी सलाह लेंगे और फिर फैसला करेंगे कि उन्हें पुलिस में मामले की शिकायत करनी है या नहीं.

पढ़ेंः अभिमन्यु एकेडमी लूटकांड: एक और गिरफ्तारी, सुनार ने कमीशन लेकर गलाया था सोना


बहरहाल पीड़ित अधिकारी की बात में कितनी सच्चाई है, ये पुलिस जांच का विषय है. हालांकि दूसरी तरफ पुलिस शनिवार सुबह 10 बजे से लेकर अगले 5 दिनों तक गिरोह के आरोपियों को रिमांड पर लेकर लूट व डकैती सहित अन्य घटनाओं के संबंध में और जानकारियों को एकत्र करने का प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details