देहरादून:इस आधुनिक युग में जितनी तेजी से हम डिजिटल की तरफ बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से प्राइवेसी भी खत्म होती जा रही है. जहां एक तरफ इंटरनेट के माध्यम से हर तरह की सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध हो रही हैं, तो वहीं थोड़ी सी लापरवाही के चलते पल भर में अपनी जमा पूंजी भी गंवा सकते हैं. इन दिनों फर्जी बैंक कॉल के जरिए ठगी करना आम बात हो गई है. यह एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए शातिर चोर बैंक अधिकारी बन लोगों की जमा पूंजी पर अपना हाथ साफ कर देते हैं. जितनी तेजी से साइबर क्राइम डिपार्टमेंट अपने आप को हाईटेक कर रहा है. उतनी ही तेजी ये शातिर लोग ठगी के अपने तौर तरीके भी बदल रहे हैं.
पिछले कुछ सालों में बैंक अधिकारी बन लोगों के खाते से पैसा उड़ाने के मामले तमाम सामने आए हैं. जिसके जरिए शातिर चोर बैंक अधिकारी बन लोगों से खाते संबंधित गोपनीय जानकारियां लेकर अब पैसा ट्रांसफर करने के बजाए ऑनलाइन शॉपिंग कर कर रहे हैं. जी हां, राजधानी देहरादून के हर्रावाला निवासी रमन सिंह (बदला हुआ नाम) के साथ कुछ ऐसा हुआ. साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच की. जांच में पता चला कि रमन के क्रेडिट कार्ड से 97,615 रुपए की दो अलग-अलग वेबसाइट Mobikik & Housing.com पर शॉपिंग की गई है.
जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से दोनों वेबसाइट से संपर्क किया. हालांकि, Housing.com पर की गई 17,675 रुपये की शॉपिंग को Housing.com ने निरस्त करते हुए रमन के खाते में यह पैसा भेज दिया. इसके साथ ही जब पुलिस अधिकारियों द्वारा Mobikik की वेबसाइट से संपर्क किया गया, तो वहां से पता चला कि शातिर ठग द्वारा Mobikik पर भेजे गए पैसे का इस्तेमाल पहले ही कर चुका था. वहीं, पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.