देहरादून:राजधानी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरकारी कार्यालय को भी नहीं बक्श रहे हैं. ताजा मामला थाना रायपुर क्षेत्र का है. सहायक उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिसर आमवाला में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने शातिर अपराधी को सुबह सपेरा बस्ती से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के कब्जे से चोरी का सम्मान भी बरामद कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया.
बता दें, 15 नवंबर को उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद आमवाला कार्यालय अधिकारी गणेश ने पुलिस को चोरी की सूचना दी. उन्होंने बताया कि कार्यालय के बरामदे की ग्रिल को तोड़कर कंप्यूटर, पंखे, गैस चूल्हा, लाइट का सामान और पानी के पाइप चोरी कर लिए हैं. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.