उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोबाइल टॉवरों से चोरी की बैट्रियों के साथ शातिर गिरफ्तार - Battery thief arrested in dehradun

देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जियो मोबाइल टॉवरों के चोरी की गई बैट्रियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

dehradun news
dehradun news

By

Published : Jan 22, 2021, 10:36 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में लगे जियो मोबाइल टॉवरों से चोरी की गई सात बैट्रियों के साथ एक आरोपी को भानियावाला तिराहा से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा. वहीं, पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

बता दें कि 22 जनवरी को शक्ति चौहान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में लगे दो जियो मोबाइल कंपनी के टावरों की सात बैट्रियां चोरी कर ली है, जिसके आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. वहीं थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ेंःपैर छुए, शादी का निमंत्रण दिया और अंगूठी-चेन लेकर हो गए छूमंतर

वहीं, थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमे के निस्तारण के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना मनोज कुमार निवासी सहारनपुर की कार को भानियावाला तिराहा के पास रोका गया, जिसमें से चोरी की गई जियो टावर की 7 बैटरियां मिली. पुलिस द्वारा आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details