देहरादून: एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. साल 2022 डोईवाला में प्रेमचंद अग्रवाल के रिशेतदार के घर हुई डकैती में शामिल 2 लाख रुपये के ईनामी मुख्य कुख्यात परवेज डकैत को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है. साल 2022 से जनपद देहरादून के थाना डोईवाला से डकैती के जघन्य और सनसनीखेज मुकदमे शामिल था. गिरफ्तार आरोपी परवेज उर्फ बाबा एक कुख्यात अपराधी है. जिसके खिलाफ अब तक डकैती, लुट चोरी और हत्या के प्रयास के करीब 2 दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं.
बता दें 15 अक्टूबर 2022 को शीशपाल अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला देहरादून के घर में दोपहर के समय घर में घुसकर हथियारों के बल पर घर के सदस्यों को कमरे में बन्धक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें डकैतों ने घर पर रखी काफी मात्रा में नगदी एवं जेवरात लूट लिये. डकैती की उक्त सूचना के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. डकैती में शामिल बदमाशों में से 8 आरोपी महबूब,मुनव्वर,शमीम,तहसीम क्रैशी,रियाज,नावेद, इकबाल,मेहरबान उर्फ बावला और वसीम उर्फ काला को पहले ही पुलिस द्वारा माल (नगदी जेवरात) के गिरफ्तार किया जा चुका था.
पढे़ं-मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर डकैती मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई नकदी भी बरामद
डकैती में शामिल 9वां कुख्यात आरोपी नफीस उर्फ सपाटा ने गिरफ्तारी के डर से न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. नफीस उर्फ सपाटा पुराना कुख्यात अपराधी हैं, जिसके खिलाफ भी दिल्ली,उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य में लूट, डकैती, चौरी के दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं. इस घटना का मुख्य आरोपी परवेज उर्फ बाबा को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था. वह लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कई राज्यों में दबिश दी. परवेज उर्फ बाबा हमेशा डकैती आदि करने के बाद घटना वाले स्थान से अलग अन्य किसी राज्य में अपने पुराने मुकदमे में जमानत तुड़वाकर न्यायालय में आत्मसर्मपण कर देता था. वह मोबाईल फोन भी इस्तेमाल नहीं करता था. जिसके कारण इसको गिरफ्तार करना आसान नहीं था.