देहरादून: आगामी 30 नवंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देहरादून दौरे पर आएंगे. उनके इस दौरे को लेकर गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने पुलिस और संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट व मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए.
बता दें कि, 30 नवंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देहरादून दौरे पर रहेंगे. उपराष्ट्रपति हेलीकाप्टर से आईएमए परिसर पहुंचेंगे. यहां से उन्हें सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल ले जाया जाएगा. इसी कड़ी में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने गुरुवार पुलिस व संबधित अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा की.