उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिकटों की कालाबाजारी पर उपाध्यक्ष ने जताई नाराजगी, कहा- जिम्मेदार हेली कंपनियों पर कार्रवाई जल्द - टिकटों की कालाबाजारी

केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा का जिम्मा संभाल रही कंपनियों द्वारा टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है. इस पर चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई ने कहा है कि ऐसी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 1, 2019, 3:32 AM IST

देहरादून:केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा का जिम्मा संभाल रही कंपनियों द्वारा की जा रही मनमानी पर चार धाम विकास परिषद उपाध्यक्ष आचार्य शिवप्रसाद ममगाई ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आए दिन अलग-अलग माध्यमों से हेलीकॉप्टर की टिकटों की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में हेली संचालन व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ रहे हैं, साथ ही श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

टिकटों की कालाबाजारी पर उपाध्यक्ष ने दिखाई सख्ती

शिव प्रसाद ममगाई ने बताया है कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ हेली कंपनियां मनमानी पर उतारू हैं. श्रद्धालुओं से कहा जा रहा है कि टिकट उपलब्ध नहीं है, उनके साथ दलाल मिलकर टिकटों को 15 से 20 हजार रुपयों में ब्लैक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने दिया जाएगा और आगामी समय में ऐसे कदम उठाए जाएंगे, जिससे गैर जिम्मेदार हेली कंपनियां यहां अपनी सेवाएं न दे पाएं.

पढ़ें- खत्म होती जा रही है दून की 'पहचान', लीची की पैदावार में आई भारी गिरावट

बता दें, नौ हेली कंपनियां केदारनाथ के लिये अपनी सेवाएं दे रही है, जिसमें से दो हेली कंपनियां हेरिटेज और क्रिस्टल गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधीन चल रही हैं, जबकि 7 कंपनियां मनमाने ढंग से चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details