उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने एफिलेटेड कॉलेजों का किया दौरा, लिया फीडबैक - UTU Vice Chancellor Onkar Singh

कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह लगातार टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार और मानकों के निरीक्षण के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं. इस दौरान वो शिक्षा की गुणवत्ता और कॉलेजों की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 2, 2022, 1:01 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (Uttarakhand Technical University) में हाल ही में स्थाई तौर पर नियुक्त किए गए कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह लगातार टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार और मानकों के निरीक्षण के लिए दौरे कर रहे हैं. गुरुवार 31 अगस्त से वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह (UTU Vice Chancellor Onkar Singh) ने अपने सभी एफिलेटेड महाविद्यालयों का दौरा शुरू कर दिया है. उन्होंने गुरुवार को सेलाकुई स्थित विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेज, जेबीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज व जेबीआईटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज व कॉलेज ऑफ फार्मेसी की विभिन्न लैब, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैब, मैकेनिकल इंजीनियरिंग लैब, ऑटोमोबाइल लैब, केमिस्ट्री लैब फार्मास्यूटिकल लैब तथा संस्थान की लाइब्रेरी और संस्थान स्तर पर गठित प्लेसमेंट सेल का निरीक्षण कर जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान कुलपति ने कक्षाओं में जा कर छात्रों से भी संवाद करते हुए फीड बैक लिया.

निरीक्षण के दौरान संस्थान द्वारा अवगत कराया गया कि ओपन पूल कैंपस ड्राइव अभियान संस्थान द्वारा चलाया जाता है ताकि जॉब हेतु इच्छुक अधिक से अधिक छात्रों को मौका मिल सके. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिंह ने दोनों संस्थानों के निदेशक व प्रिंसिपल के साथ शिक्षकों और कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम शैक्षणिक वातावरण को साफ-सुथरा, पारदर्शी बनाया जाए, ताकि एक स्वच्छा समाज का निर्माण हो सके, जो कि शिक्षक समुदाय का दायित्व और कर्तव्य भी है.
पढ़ें-आकांक्षी जनपद में उधम सिंह नगर को कृषि और वॉटर रिसोर्स में मिला पहला स्थान

हमें समझना होगा कि उपलब्ध संसाधनों का भरपूर सदुपयोग करते हुए उच्च तकनीकी शिक्षा को कैसे विकसित किया जाये. इस पर भी हम सभी को गम्भीरता से मंथन करना चाहिए. संस्थानों में अच्छा शैक्षणिक वातावरण विकसित किया जाये, ताकि प्रवेश पाने वाले छात्र और यहां से उत्तीर्ण हो कर बाहर निकलने वाले छात्र संस्थान में उपलब्ध शैक्षणिक वातावरण, पारदर्शी मूल्यांकन आदि शिक्षा ग्रहण करने योग्य संसाधनों/ सुविधाओं के बारे में आने वाले नव प्रवेशित छात्रों के बीच प्रचारित कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details