उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Dec 23, 2020, 6:05 PM IST

ETV Bharat / state

उपलब्धि: नौसेना में अहम जिम्मेदारी संभालेंगे पौड़ी के वाइस एडमिरल संदीप नैथानी

वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को भारतीय नौसेना में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण के नियंत्रक का चार्ज दिया गया है.

vice admiral sandeep naithani
vice admiral sandeep naithani

देहरादूनः वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को नौसेना में युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण के नियंत्रक के तौर पर चार्ज दिया गया है. इसके अलावा विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान आईएनएस वलसुरा की भी एडमिरल संदीप नैथानी कमान संभाल रहे हैं. खास बात यह है कि एडमिरल संदीप नैथानी उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले हैं.

देवभूमि उत्तराखंड का पौड़ी जिला न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ता रहा है. भारतीय सेना से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्च और महत्वपूर्ण पदों पर पौड़ी जिले के निवासी अधिकारियों को मौका मिलता रहा है. इनमें से एक वाइस एडमिरल संदीप नैथानी भी शामिल हैं. संदीप ने अपनी मेहनत के बलबूते भारतीय नौसेना में युद्ध पोत उत्पादन और अधिग्रहण के नियंत्रक का चार्ज लिया है.

सीएम त्रिवेंद्र ने दी शुभकामनाएं

वाइस एडमिरल संदीप नैथानी को विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान आईएनएस वलसुरा की भी कमान सौंपी गई है. एडमिरल संदीप नैथानी को नौसेना में मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड के इस सपूत को उनके उत्तम सेवा कार्यों के लिए सेना में अहम पद दिया गया है जिसके लिए उन्हें शुभकामनाएं.

पौड़ी के अफसरों ने बनाई बड़ी पहचान

बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कई युवाओं ने सेना के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाई है. पौड़ी के रहने वाले ऐसे कई चेहरे हैं, जिहोंने सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े संस्थानों में अहम जिम्मेदारी निभाई. जनरल बिपिन रावत, अनिल धस्माना, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ये वो नाम हैं जो पौड़ी के रहने वाले हैं और इन सभी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अहम जिम्मेदारी निभाई है. ऐसे में पौड़ी निवासी एडमिरल संदीप नैथानी के भी नौसेना में अहम जिम्मेदारी निभाने पर प्रदेश के लोगों में खुशी है.

पढ़ेंः उत्तराखंड PCS-J परीक्षा में प्रिया साह ने हासिल की 8वीं रैंक, मां को दिया सफलता का श्रेय

वाइस एडमिरल संदीप नैथानी का परिचय

अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित वाइस एडमिरल संदीप नैथानी ने खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानी एनडीए से स्नातक किया. इसके बाद उन्होंने 1985 में भारतीय नौसेना की इलेक्ट्रिक ब्रांच में नियुक्ति पाई. वे आईआईटी दिल्ली से रडार कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. एडमिरल संदीप नैथानी ने अपने 35 साल के सेवाकाल में कई चुनौतियों को निभाया. इस दौरान विमान वाहक पोत विराट पर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं.

संदीप नैथानी ने मुंबई और विशाखापत्तनम स्थित नौसेना डॉकयार्ड और नौसेना मुख्यालय के स्टाफ पर्सनल और मटेरियल शाखाओं में भी काम किया है. वाइस एडमिरल ने इससे पहले डब्ल्यूएनसी मुख्यालय में चीफ़ स्टॉफ ऑफिसर, नौसेना डॉकयार्ड मुम्बई के एडमिरल सुपरिटेंडेंट और मुंबई में नौसेना परियोजनाओं के महानिदेशक के तौर पर भी काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details