देहरादून: विश्व हिंदू परिषद(Vishwa Hindu Parishad) (विहिप) ने उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) के चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड (Devasthanam Management Board) को भंग करने के फैसले का स्वागत किया. साथ ही इस निर्णय को हिंदुओं और भारतीय संविधान की भावनाओं के अनुरूप करार दिया.
लंबे समय से आंदोलनरत चारधाम तीर्थ पुरोहितों की मांग (Chardham pilgrimage priest Demands) को मानते हुए उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग कर दिया. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहित इस बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे थे. विहिप भी पुरोहितों के मांगों के समर्थन में था.