देहरादून:राजधानी देहरादून में शनिवार को डीजीपी अनिल रतूड़ी की अध्यक्षता में चैलेंजर्स एंड एक्सपेक्टेड रिफॉर्म्स विषय पर राज्य स्तरीय वर्टिकल इंटरेक्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आये पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को डीजीपी ने सुना और उनको निस्तारण करने के लिय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है.
कार्यशाल में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार, अमित सिन्हा, संजय गुंज्याल सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे. इन अधिकारियों के अलावा 22 आईपीएस, 39 प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के साथ 13 निरीक्षक, 28 उपनिरीक्षक समेत 72 हैंड कॉस्टेबल ने कार्यशाल में हिस्सा लिया. कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने समस्या बताई और उन पर सुझाव भी दिए. साथ ही उच्च अधिकारियों ने पुलिस कर्मचारियों को इंटरेक्शन के बारे में जानकारी दी.