उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस की वर्टिकल इंटरेक्शन कार्यशाला, कर्मियों ने DGP के सामने रखी समस्या - उत्तराखंड न्यूज

डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला से पुलिसकर्मियों की समस्याओं के बारे में जानकारी मिलती है. साथ ही समस्याओं का निस्तारण किया जाता है, जिससे हमारी पुलिसिंग की कार्यप्रणाली में सुधार हो सके.

uttarakhand police
उत्तराखंड पुलिस

By

Published : Jan 19, 2020, 3:46 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 9:45 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में शनिवार को डीजीपी अनिल रतूड़ी की अध्यक्षता में चैलेंजर्स एंड एक्सपेक्टेड रिफॉर्म्स विषय पर राज्य स्तरीय वर्टिकल इंटरेक्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में आये पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को डीजीपी ने सुना और उनको निस्तारण करने के लिय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है.

कार्यशाल में डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार, अमित सिन्हा, संजय गुंज्याल सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे. इन अधिकारियों के अलावा 22 आईपीएस, 39 प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के साथ 13 निरीक्षक, 28 उपनिरीक्षक समेत 72 हैंड कॉस्टेबल ने कार्यशाल में हिस्सा लिया. कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने समस्या बताई और उन पर सुझाव भी दिए. साथ ही उच्च अधिकारियों ने पुलिस कर्मचारियों को इंटरेक्शन के बारे में जानकारी दी.

पढ़ें- जसपुर: दहेज उत्पीड़न के तीन मामलों में 12 नामजद

डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला से पुलिसकर्मियों की समस्याओं के बारे में जानकारी मिलती है. साथ ही समस्याओं का निस्तारण किया जाता है, जिससे हमारी पुलिसिंग की कार्यप्रणाली में सुधार हो सके. कार्यशाला में प्राप्त समस्याओं और सुझावों के संबंध में पुलिस मुख्यालय स्तर पर कमेटी गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 19, 2020, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details