उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धार्मिक स्थलों पर काम करने वाले बाहरी लोगों का किया जाएगा वेरिफिकेशन- DGP - Verification will be done of outsiders working

उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों पर काम करने वाले बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाएगा. डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि अवैध धार्मिक स्थलों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ ही अब काम करने वाले लोगों का सत्यापन भी किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 8:05 PM IST

Updated : May 27, 2023, 8:17 PM IST

धार्मिक स्थलों पर काम करने वाले बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन किया जाएगा.

देहरादूनः उत्तराखंड की धामी सरकार राज्य में सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर लगातार प्रहार कर रही है. सरकार ने अब यह भी फैसला लिया है कि धार्मिक स्थलों पर काम करने वाले अन्य राज्यों से आए लोगों का भी सत्यापन किया जाएगा. इस संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि प्रदेश भर में बाहरी राज्यों से काम करने आए लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे लोग जो बाहरी एलिमेंट हैं और जो व्यक्ति यहां का निवासी नहीं है. उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अन्य राज्यों से आकर प्रदेश में काम कर रहे हैं, उनका वेरिफिकेशन करके उसका मूल निवासी होने का प्रमाण जांचा जाएगा. उन्होंने कहा कि जो मकान मालिक किरायेदारों का सत्यापन नहीं करा रहे हैं, उनके भी चालान काटे जा रहे हैं. सत्यापन की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी.

उधर प्रदेश में चारधाम यात्रा भी चरम पर है, लेकिन खराब मौसम चारधाम और हेमकुंड आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बाधा उत्पन्न कर रहा है. हाल ही में मौसम खराब होने की वजह से हेमकुंड यात्रा को रोका गया था. डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि हेमकुंड साहिब में लगातार बर्फबारी हो रही है. ऊपर से केदारनाथ यात्रा की शुरुआत में ही मौसम की वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि 2 दिन छोड़कर केदारनाथ की यात्रा निर्विघ्नं जारी है. हेमकुंड साहिब की यात्रा भी मौसम अनुकूल ना होने की वजह से रोकी गई थी, क्योंकि बर्फबारी इतनी अधिक हो गई थी कि कोई भी दुर्घटना घट सकती थी. उन्होंने कहा कि सुचारू रूप से चारधाम यात्रा करवाने के लिए एसडीआरएफ पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में जारी बुलडोजर का 'एक्शन', सीएम धामी बोले- किसी को परेशान करना नहीं उद्देश्य

Last Updated : May 27, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details