देहरादूनःयातायात पुलिस अब ड्राइवरों का भी सत्यापन करने जा रही है. यह अभियान इस हफ्ते से शुरू होने जा रहा है. इसके तहत यातायात पुलिस चालकों का पूरा डाटा एक एप में सुरक्षित रखेगी. जिसके बाद चालक का एक QR कोड तैयार किया जाएगा. जिसे चालक की गाड़ी में चस्पा किया जाएगा. ऐसे में जब भी ट्रैफिक पुलिस, चालक की चेकिंग करेगी तो QR मशीन का इस्तेमाल करेगी. जिसे स्कैन करके चालक की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
देहरादून में ज्यादातर कॉमर्शियल वाहनों के चालक बाहरी राज्यों और जिलों के निवासी हैं. ऐसे में कई बार ड्राइविंग लाइसेंस पर सही जानकारी भी नहीं होती है. ऐसी स्थिति में कोई भी घटना होने के पर चालक फरार हो जाता है, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस देहरादून के सभी चालकों का सत्यापन करने जा रही है.