देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों वन और सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जोरों शोरों से अभियान चल रहा है. इसी क्रम में इन अवैध अतिक्रमण की वजह से प्रदेश में चेंज हो रही डेमोग्राफिक स्थिति को लेकर भी सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है. प्रदेश में हो रहे डेमोग्राफिक चेंज को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस प्रशासन को वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों पर वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चला रहा है.
दरअसल, उत्तराखंड में हो रहे डेमोग्राफिक चेंज की वजह से अपराधी घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले कुछ सालों के भीतर प्रदेश में लव जिहाद के मामले भी देखे गये हैं. कुछ दिनों के भीतर ही दो बड़े मामले सामने आए हैं. जिसके तहत उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में नाबालिग लव जिहाद का मामला सामने आया. जिसके बाद से ही स्थानीय लोग विशेष समुदाय के लोगों को वहां से हटाए जाने के लिए के लिए सड़कों पर उतर गए हैं. इसी क्रम में चकराता क्षेत्र में भी लव जिहाद का मामला सामने आया. हालांकि, ये लड़की पोंटा की थी. इसके अलावा देहरादून के विकासनगर में भी लव जिहाद का मामला सामने आया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में अतिक्रमण पर एक्शन जारी, खटीमा में हटाए गए अवैध कब्जे
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे इस तरह के मामले को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है. जिसके बाद राज्य सरकार ने वृहद स्तर पर वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने पुलिस प्रशासन को बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने के आदेश दिए हैं. इस मामले पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा प्रदेश भर में बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चल रहा है. इसके तहत किराए के मकान में रह रहे लोगों और लेबर वर्ग के लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने बताया जो लोग बाहर से आकर यहां बसे हैं उनका वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है.