वीवीआईपी प्रोग्राम का हाल देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते दिन हुई भारी बारिश ने शासन-प्रशासन के दावों की पोल खोल के रख दी है. भारी बारिश के चलते न सिर्फ देहरादून की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं बल्कि वीवीआईपी प्रोग्राम का भी नजारा बदल गया है.
पूरा पंडाल में भरा बारिश का पानी. दरअसल, बुधवार को देहरादून के प्रीतम रोड पर श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह शामिल हुए थे. इस दौरान भारी बारिश हो रही थी. नजारा उस वक्त बदल गया जब आयोजित कार्यक्रम स्थल पर करीब एक फीट तक पानी भर गया.
घुटनों तक पानी में खड़े सुरक्षाकर्मी. पढ़ें- कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, उफान पर नदियां, कई सड़कें बंद, नैनीताल में सभी स्कूल बंद ये तब हुआ जब राज्यपाल मंच पर मौजूद थे. हालांकि, नीचे बैठे लोगों के पैर पानी में डूब गए. यही नहीं, कार्यक्रम में शामिल लोग करीब दो घंटे तक बरसाती पानी में पैर डालकर बैठे रहे. जब कार्यक्रम संपन्न हुआ तो पुलिसकर्मी और राज्यपाल के सुरक्षाकर्मियों ने पानी में तख्ता लगाकर राज्यपाल के लिए रास्ता बनाया.
मंच से उतरने के लिए तख्ता लगाते सुरक्षाकर्मी. पढ़ें-मसूरी में होटल का पुश्ता गिरा, स्कूटी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची लोगों की जान दरअसल, देहरादून के प्रीतम रोड स्थित श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय के नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यह छात्रावास पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय की सांसद निधि से बनाया गया है. लेकिन लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान हुई भारी बारिश के कार्यक्रम की रूपरेखा को ही बदल दिया. बता दें कि, बीते दिन देहरादून में हुई भारी बारिश में देहरादून की ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है.
राज्यपाल के लिए तख्ता लगाकर बनाया गया रास्ता.