उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

G 20 meeting in Rishikesh: 5 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया क्षेत्र, 5 SP, 8 सीओ को सौंपी गई जिम्मेदारी - Preparations for G 20 meeting in Rishikesh

G-20 बैठक की तैयारियों को लेकर ऋषिकेश में तैयारियां जोरों पर हैं. G-20 बैठक को देखते हुए पुलिस ने कार्यक्रम क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांट दिया है. जोन और सेक्टर की जिम्मेदारी 5 एसपी और 8 सीओ को सौंपी गई है.

G 20 meeting in Rishikesh:
G-20 बैठक की तैयारियों को लेकर ऋषिकेश में तैयारियां

By

Published : May 19, 2023, 6:01 PM IST

Updated : May 19, 2023, 6:17 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 मई को होने वाले जी-20 के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को 5 जोन और 12 सेक्टर में विभाजित कर दिया गया है. जोन और सेक्टर की जिम्मेदारी 5 एसपी और 8 सीओ को सौंपी गई है.

आज एसएसपी श्वेता चौबे जी-20 के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र पहुंची. उन्होंने कार्यक्रम स्थल का गहनता से निरीक्षण किया. अधीनस्थ अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक भी लिया. एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए 23 मई को कार्यक्रम स्थल के पास पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की रिहर्सल की जाएगी.

पढ़ें-उत्तराखंड को मिलने जा रही पहली Vande Bharat Express, देहरादून से दिल्ली के बीच दौड़ेगी

24 मई को कार्यक्रम के दिन दोपहर एक बजे से रात 10:30 बजे तक पूरा क्षेत्र जीरो जोन रहेगा. सुरक्षा के लिए 5 एसपी, 8 सीओ, 10 इंस्पेक्टर, महिला सहित 47 सब इंस्पेक्टर, 206 सिपाही, 1 प्लाटून पीएसी, 3 टीम SDRF, 3 टीम जल पुलिस की तैनात रहेगी. मौके पर एसएसपी ने लोकल लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की. बैठक में एसएसपी ने जनप्रतिनिधियों से जी -20 के कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या होने की जानकारी ली.

पढ़ें-25 मई से देहरादून-नई दिल्ली के बीच दौड़ेगी उत्तराखंड की पहली Vande Bharat ट्रेन, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी

जनप्रतिनिधियों ने बताया सुरक्षा व्यवस्था के चलते जीरो जोन जब तक रहेगा तो उनके आवागमन में परेशानी होगी. किसी भी व्यक्ति को आकस्मिक कहीं जाना पड़ेगा तो उसके लिए व्यवस्था बनाई जाए. ऐसे में एसएसपी ने कहा आकस्मिक परिस्थितियों में पुलिस प्रत्येक लोकल नागरिक के साथ खड़ी है. पुलिस के साथ संपर्क कर आकस्मिक परिस्थिति वाले व्यक्ति की हर संभव मदद की जाएगी.

Last Updated : May 19, 2023, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details