विकासनगरःपछवादून में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए लेहमन अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधाएं उपलब्ध हो गई है. जिससे कि नवजात शिशु के चिकित्सा उपचार एवं शिशु शल्य चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो गई है.
विकासनगर के हरबर्टपुर स्थित लेहमन अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पछवादून, जौनसार बावर, हिमाचल प्रदेश, सहारनपुर एवं हरियाणा के मरीजों को पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है. इसी कड़ी में अस्पताल में नवजात शिशु गहन चिकित्सा उपचार एवं शिशु शल्य चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है. यह सुविधा अभी तक पछवादून क्षेत्र के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में कहीं भी उपलब्ध नहीं थी. लेहमन अस्पताल मे अब तक 10 नवजात शिशुओं को वेंटिलेटर सुविधा द्वारा उपचार प्रदान किया गया है.
पढ़ेंः हरिद्वार: मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक
अस्पताल के डॉक्टर मैथ्यू ने बताया कि यह क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर काफी समस्याएं भरी है. वेंटिलेटर की सुविधा पछवादून में कहीं पर भी नहीं थी, मरीजों को आपात स्थिति में देहरादून की दौड़ लगानी पड़ती थी. अब मरीजों के लिए लेहमन अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध होगी.
बाल शल्य चिकित्सक डॉक्टर वीजू जान ने कहा कि वेंटिलेटर की सुविधा से नवजात शिशु एवं शिशु शल्य चिकित्सा में सहायता मिलेगी. पिछले दो दिनों में तीन नवजात शिशुओं का उपचार किया है. जिनमें एक दिन के नवजात शिशु को स्वांस संबंधी समस्या थी, जिसे 4 दिन वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. वह एक शिशु समय से पहले जन्मा था. इस बच्चे को भी वेंटिलेटर पर ही उपचार प्रदान किया गया. सफल ऑपरेशन के बाद अब शिशु एनआईसीयू में है और बिल्कुल स्वस्थ है.