देहरादून: थाना कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार शाम को पलटन बाजार में फड़ व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटाया. जिसके विरोध में सभी फड़ व्यापारियों ने थाने में जमकर हंगामा किया और थाने में बैठकर भजन कीर्तन शुरू कर दिया .
फड़ व्यापारियों कोतवाली थाना पहुंचकर किया हंगामा. यह भी पढ़ें-नमो देव्यै: चमत्कारी है देवी का ये मंदिर, जानें- चोरों से जुड़ी अनोखी कहानी
इसी बीच फड़ व्यापारियों और पुलिस में थोड़ी नोकझोंक भी हुई . जिसके बाद देर रात पुलिस द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 10 से 12 व्यापारियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया गया.
यह भी पढ़ें-लूटकांड प्रकरण: पीड़ित RTO अधिकारी ने तोड़ी चुप्पी, बेटे की मिली थी जान से मारने की धमकी
बता दें कि त्योहारी सीजन आते ही देहरादून के खास बाजारों में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण अत्यधिक बढ़ने के कारण लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाता है. जिसके तहत थाना कोतवाली पुलिस ने पिछले हफ्ते पलटन बाजार में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाते हुए फड़ और रेहड़ी व्यापारियों के चालान काटे थे.
यह भी पढ़ें-काशीपुर में महिला की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
वहीं, इस कार्रवाई के बाद फड़ व्यपारियों दोबारा से सड़क पर अतिक्रमण कर दिया. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने पलटन बाजार में अभियान चलाया. जिसके बाद व्यापारियों ने हंगाम शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें-नैनीताल में तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, ड्राइवर की मौके पर मौत
उधर, इस मामले में सीओ सिटी शेखर सियाल ने कहा कि एसएसपी के आदेश पर व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.