देहरादून:जो वाहन स्वामी लॉकडाउन के दौरान मोटरयान कर का भुगतान नहीं कर पाए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड परिवहन आयुक्त कार्यालय से ऐसे वाहन स्वामियों को बड़ी राहत दी गई है. जो वाहन स्वामी निर्धारित अवधि में मोटरयान कर का भुगतान नहीं कर पाए हैं, उनका विलंब शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया गया है.
दरअसल, पूर्ण लॉकडाउन के बीच बीती 4 मई को ही प्रदेश के सभी संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय खोल दिए गए थे. लेकिन उस अवधि में केवल शासकीय कार्य का निपटान ही हो सका. ऐसे में जो लोग अपना मोटरयान कर जमा नहीं कर पाए हैं, उन्हें उत्तराखंड परिवहन आयुक्त कार्यालय की ओर से एक बड़ी राहत दी गई है.