उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में बरौंथा प्राथमिक विद्यालय के ऊपर गिरा वाहन, 4 लोग घायल - बरौंथा प्राथमिक विद्यालय पर गिरा वाहन

विकासनगर में एक वाहन अनियंत्रित होकर बरौंथा प्राथमिक विद्यालय के ऊपर जा गिरा. हादसे में वाहन सवार 6 लोगों में 4 घायल हो गए. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्वांसी में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 3:18 PM IST

विकासनगर: चकराता गोरा घाटी मोटर मार्ग पर बरौंथा के समीप हादसा हुआ है. यहां एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर बरौंथा प्राथमिक विद्यालय की छत के ऊपर जा गिरा. गनीमत रही कि आज आंबेडकर जयंती की छुट्टी थी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. वाहन में 6 लोग सवार थे, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्वांसी ले जाया गया, जहां चारों का उपचार चल रहा है. वहीं, एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी अनुसार आज यह लोग कार सवार होकर छमरौटा उत्तरकाशी से बिजनार बरौंथा चकराता तहसील शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. वाहन दुर्घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ के एसआई योगेंद्र सिंह भंडारी रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुए. स्थानीय लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और 108 सेवा से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्वांसी भेजा गया. जहां पर सभी का उपचार चल रहा है. जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:देहरादून मारपीट: 70 लड़कों से हुई पूछताछ, 15 का चालान, चार गिरफ्तार, पुलिस का ये मैसेज जरूर पढ़ें

एसडीआरएफ के एसआई योगेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि बरौंथा के पास यूटिलिटी वाहन संख्या (यूके 07 सीए 066 98) अनियंत्रित होकर प्राथमिक विद्यालय के ऊपर जा गिरा. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. हालांकि, वाहन में 6 लोग सवार थे. 2 लोग सकुशल हैं. दुर्घटना में अरुण कुमार निवासी नौगांव, रमेश निवासी छमरोठा उत्तरकाशी, संदीप निवासी भंकोली नौगांव उत्तरकाशी और सुभाष निवासी कुवाडी नौगांव घायल हो गए है. जिसमें अरुण कुमार को गंभीर चोटें आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details